बहराइच
पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम, अपराध व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच व क्षेत्राधिकारी महोदय राजीव सिसौदिया नगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत अभियुक्त नरेश कहार पुत्र परवाने निवासी मोहरना थाना को० देहात बहराइच व हाल पता ब्राह्मणीपुरा थाना को० नगर जनपद बहराइच द्वारा वादी की भांजी उम्र करीब 03 वर्ष को बहला-फुसलाकर गोदी मे उठाकर भागते समय वादी द्वारा अन्य लोगो की मदद से भांजी समेत अभियुक्त नरेश कहार को दौडाकर पकड लिया गया
तथा पकडे गये व्यक्ति को थाने पर लाया गया तथा उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे वादी के लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 262/2024 धारा 137(2)/96/97 भा0न्या0सं0 बनाम अभि० नरेश कहार पुत्र परवाने निवासी मोहरना थाना को० देहात बहराइच व हाल पता ब्राह्मणीपुरा थाना को० नगर जनपद बहराइच पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त को दिनांक 17.07.2024 को समय करीब 01.04 बजे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर अन्दर हवालात मर्दाना किया गया। तत्पश्चात विवेचक द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए दिनांक 17.07.2024 मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0स0 262/2024 धारा 137 (2)/96/97 भा0 न्या०सं० थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
2. मु0अ0सं0 2145/2017 धारा 323/342 आईपीसी थाना को० देहात जनपद बहराइच
अभियुक्त का नाम व पता-.
1. अभि० नरेश कहार पुत्र परवाने निवासी मोहरना थाना को० देहात बहराइच व हाल पता ब्राह्मणीपुरा थाना को० नगर जनपद बहराइच ।
गिरफ्तार वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण –
1. हरेन्द्र कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक
2. उ0नि0 विजय शंकर
3. हे0 मो0 विनोद चौहान
थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच ।