जमशेदपुर। गदडा़ उत्तर पूर्व पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पानी टंकी समेत दो कमरे के शौचालय निर्माण को लेकर जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ती ने दिनांक 18 जुलाई 2024 दिन बृहस्पतिवार को अपने जिला परिषद क्षेत्र के विद्यालय परिसर में शिलान्यास किया।
जिप सदस्य कुसुम पूर्ती ने बताया कि विद्यालय में शौचालय नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाई होती थी।
बताते चले की विद्यालय के शिक्षक वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे; उनके आग्रह पर जिप सदस्य कुसुम पूर्ती ने 15वीं वित्त आयोग की राशि से इसका निर्माण करवाने की अनुशंसा की थी, फलस्वरुप आज इसका शिलान्यास किया गया।
इसके उपरांत उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण करवाया जाएगा। वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर शिक्षकों एवं छात्रों में उत्साह देखा गया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान सूखलाल हेम्ब्रम, उप मुखिया रतनलाल टुडू, प्रेम कुमार प्रधान, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शंभु शरण सिंह समेत शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजुद थे।