◾ यूट्यूबर्स वसूलीबाजों को प्रेस क्लब भवन सौंपने का किया विरोध।
संवाददाता
गमहरिया। झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अभय कुमार लाभ के नेतृत्व ने पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर प्रेस क्लब का चुनाव विधिवत रूप से करने की मांग की। ज्ञात हो कि सरायकेला खरसावां मुख्यालय से मुख्य धारा से जुड़े एक भी पत्रकार यूट्यूबर्स द्वारा संचालित प्रेस क्लब से नहीं जुड़े हुए हैं। प्रेस क्लब के नाम पर ट्रस्ट/सोसायटी में निबंधन करवा कर स्वयं को अध्य्क्ष एवं अन्य पदों पर पदाधिकरी घोषित कर दिया गया है।
आज इस संदर्भ में राजनगर प्रखंड के पत्रकार महानंद प्रधान, सुरेंद्र मार्डी, पीतांबर सोय, चांडिल अनुमंडल से उपेन्द्र महतो, हिमांशू गोप, संजय शर्मा, संजय कुमार, सरायकेला मुख्यालय से प्रताप मिश्रा, भाग्यसागर सिंह आदित्यपुर से प्रियरंजन, रंधीर सिंह गमहरिया प्रखंड से उत्तम कुमार, जगजीवन महतो, अजीत लाभ सहित समस्त पत्रकारों ने प्रेस क्लब के विधिवत चुनाव का समर्थन किया है।