संतकबीरनगर। सोमवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने नवागत औषधि निरीक्षक प्रीती सिंह का गौतम बुद्ध की तस्वीर देकर स्वागत किया। साथ ही उन्हें फार्मासिस्ट की समस्याओं के बारे में बताया और अवैध मेडिकल स्टोर संचालकों की जांच का अनुरोध किया। इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश सचिव राम जी राव, जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी ,उपाध्यक्ष विजय कुमार ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन जयसवाल, महामंत्री पी के सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।