संतकबीरनगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना से संबंधित जिला स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को शादी अनुदान का लाभ देने हेतु प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लम्बित आवेदन पत्रों का शीघ्र सत्यापन कराते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि शादी अनुदान हेतु आय सीमा बढ़ाकर 1 लाख वार्षिक कर दी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा इसका प्रचार प्रसार कराए जाने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर प्रतिनिधि विधायक सदर मुरलीधर जायसवाल, प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद अम्बरीश कुमार राय,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र उपस्थित रहे।