एडीएम ने एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा, अनुपस्थित कर्मचारियों का रोका वेतन

एआरटीओ कार्यालय में कार्यरत मिला संदिग्ध व्यक्ति, एआरटीओ, आरआई का रोका गया वेतन


एटा।जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्य प्रकाश ने अपर उप जिला मजिस्ट्रेट वेद प्रिय आर्य, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार के साथ संयुक्त रूप से कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, चकबन्दी कार्यालय एवं कार्यालय नगर पालिका परिषद का औचक निरीक्षण किया गया।

एडीएम प्रशासन ने सर्वप्रथम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में पाया कि कार्यालय में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार एवं सम्भागीय निरीक्षक अजय कुमार गुप्ता अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय में बताया गया कि एआरटीओ ताज ट्रेपेजियम जोन प्रदूषण की बैठक हेतु आगरा गए हुए हैं,

जबकि यह बैठक आगरा में शाम 4 बजे है। एडीएम प्रशासन को बताया गया कि सम्भागीय निरीक्षक अजय कुमार गुप्ता चैकिंग पर गये हुए हैं, जबकि भ्रमण पंजिका मांगे जाने पर उपलब्ध नहीं करायी गयी। कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अरविन्द कुमार अनुपस्थित मिले।

कार्यालय में एक संदिग्ध व्यक्ति धीरज बघेल पुत्र वासुदेव निवासी ग्राम चिलासनी कार्य करता पाया गया, जिसके ब्यान लिए गए हैं। कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर एआरटीओ सत्येन्द्र कुमार एवं अजय कुमार गुप्ता सम्भागीय निरीक्षक को स्पष्टीकरण निर्गत कर वेतन आहरण अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया गया है। एडीएम ने चकबन्दी कार्यालय कलेक्ट्रेट का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय चकबन्दी कार्यालय के समस्त कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित मिले। कार्यालय में पत्रावलियां का रख-रखाव सही नहीं पाया गया।

कार्यालय में साफ-सफाई एवं पत्रावलियों के व्यवस्थित रख-रखाव हेतु निर्देशित किया गया। एडीएम ने कार्यालय नगर पालिका परिषद एटा का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय न०पा०परिषद कार्यालय में एक कर्मचारी विनय पाठक अनुपस्थित मिले। इनके द्वारा अनुपस्थिति के सम्बन्ध में कोई सूचना कार्यालय को नहीं दी गयी। इनका स्पष्टीकरण निर्गत कर वेतन आहरण अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है।

कार्यालय में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद एटा को कार्यालय की साफ-सफाई एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *