नवयुग समाचार
बहराइच सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के निर्देशन और आदेश के क्रम में गोलवाघाट बस स्टैंड पर बस व ट्रक यूनियनों के चालक व परिचालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया l उन्हें बताया गया की जब भी वाहन चलाएं यातायात नियमों का पालन करें l नशे की हालत में वाहन ना चलाएं l कोहरे के देखते हुए अपने वाहन के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं ताकि आप दुर्घटना से बच सकें l जब भी किसी चौराहे तिराहे पर अपने वाहन को मोड़े तो
अपने वाहन की गति को कम करते हुए मोड़े सड़कों पर अपने वाहन को खड़ा ना करें सड़क के किनारे बने पार्किंग में ही वाहन को खड़ा करें ओवरस्पीड वाहन ना चलाएं अनावश्यक ओवरटेक ना करें और अन्य यातायात नियमों के को पालन करने हेतु प्रेरित किया गया ताकि जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके इस दौरान दौरान निरीक्षक यातायात जयप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक यातायात अतुल वर्मा , उपनिरीक्षक यातायात जितेंद्र सिंह , उपनिरीक्षक यातायात शशिकांत कौल, आरक्षी रवि कुमार तथा विभिन्न स्टैंड के पदाधिकारीगण तथा आम जनमानस उपस्थित रहे l वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत 29 वाहनों से ₹41500 का चालान किया गया