विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाकर निकाली विशाल रैली

पालिकाध्यक्ष ने स्वच्छता तथा वृक्षारोपण का किया आवाहन


माधौगण (जालौन)। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में समाजसेवियों, शिक्षाविदों तथा छात्राओं के द्वारा विशाल जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए वृक्षारोपण करने का आवाहन किया।

शनिवार को नगर पालिका बालिका इंटर कालेज की शिक्षिकाओं व छात्राओं के साथ नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव, अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला व सभासदों के साथ विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। रैली फुलपावर चौराहे से डाकघर मुख्य बाजार टरननगंज, खोवा मंडी, आलमपुर होते हुए वन विभाग कार्यालय अमलतास तिराहे में समाप्त हुई। रैली के समापन के अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए स्वच्छता तथा बच्चों पर बहुत ही आवश्यक है उन्होंने कहा कि सभी लोग एक वृक्ष मां के नाम का लॉकेट करके धरती को हरा भरा करने का संकल्प ले

रैली में राजस्व निरीक्षक रामभवन, सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह पप्पी यादव, निर्माण लिपिक सरफराज खान, सभासद निजाम खान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के पटेल, सभासद निजाम खान, कपिल शुक्ला, दिनेश कुमार, आशु बाबा, सलीम अंसारी के अलावा शिक्षिकाओं व छात्राओं की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *