पालिका के दावों की पोल खुली, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
अलीगंज। बीती रात से हो रही भारी बारिश ने अलीगंज क्षेत्र को जलमग्न कर दिया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश ने क़स्बा में तांडव मचाकर रखा है। अलीगंज कस्बे के निचले हिस्सों के घरों में पानी घुस गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों और गलियों में भी पानी भर गया है जिससे नागरिकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्रोतों में पानी तेजी से भर रहा है, जिससे क्षेत्र के अलावा गांवों में भी खतरा मंडराने लगा है।
अलीगंज क्षेत्र में लगातार झमाझम बारिश से सड़कों और गलियों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। कस्बे की मुख्य सड़कों भी पानी-पानी हो चुकी है जिससे यातायात ठप हो गया है। गंदे नाले का पानी सब्जी मंडी व घरों में घुसने लगे हैं। लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं और आवाजाही में कठिनाई का सामना कर रहे हैं।
बिजली की सप्लाई भी प्रभावित हुई है, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। भारी बारिश के कारण आधा दर्जन मोहल्लाओ की हालत खराब हो चुकी है। जिसमें मोहल्ला काजी, लोहरी दरवाजा, राधा कृष्ण मोहल्ला टपकान टोला, नई सब्जी मंडी, बालकिशन मोहल्ला सहित आधा दर्जन से ज्यादा बरसात से लबला पानी भर चुके हैं। आवागमन भी नहीं हो पा रहा है। इसी बात से आप अंदाजा लगा लीजिए कि जब मोहल्लो की बरसात में यह हालत है तो झुग्गी झोपड़ी और गली में रहने वाले लोगों के घरों की क्या हालात होंगी।
डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा
भारी बारिश के बाद जलभराव के कारण नगर पालिका की पोल खोलती दिखाई दे रही है। पालिका ने जल निकासी व्यवस्था के दावे किए थे लेकिन इस भारी बारिश ने इन दावों की हकीकत को उजागर कर दिया है। जल निकासी की कमी और सड़कों-गलियों पर भरते पानी ने यह साबित कर दिया है कि मौजूदा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। जिस कारण अलीगंज कस्बे में डेंगू का खतरा और बढ़ गया है। गंदे पानी के जमा होने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। खुले नालियों और गंदे पानी के जमाव के कारण संक्रमण और बीमारियाँ फैलने की संभावना बढ़ गई है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश