गदडा़ में लोवोल्टेज, पोल व तार की समस्या को लेकर भाजपा गोविंदपुर मंडल पहुंची विद्युत विभाग करनडीह।

जमशेदपुर। गदडा़ के विभिन्न बस्तियों में लोवोल्टेज की समस्या, पोल और तार की कमी को लेकर भाजपा गोविंदपुर मंडल के उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में गदडा़ के महिलाओं और गोविंदपुर भाजपा महिला मोर्चा कमिटी के साथ बिजली विभाग के करनडीह कार्यालय पहुंचकर सहायक विद्युत अभियंता से मुलाकात कर ज्ञापन दिया एवं गोविंदपुर मंडल क्षेत्र की समस्या को रखा। अर्जुन कुमार ने कहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सिर्फ दिखावा है।

लगभग छह महीने पूर्व से बिजली विभाग के विभिन्न पदाधिकारियों को गदडा़ बस्ती के विद्युत संबंधित समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है लेकिन अब तक कुछ भी सुधार नहीं हुआ। अब भी ड्राइवर कॉलोनी, तिलका नगर, बजरंग नगर, यशोदा नगर इत्यादि स्थानों पर बांस की सहायता से बिजली का उपयोग किया जा रहा हैं।

उपरोक्त सारी समस्या सुनने के पश्चात् एसडीओ देवाशीष पात्रा ने एक हफ्ता के अंदर चार पोल लगाने और अर्थिंग को दुरुस्त करने का त्वरित आदेश संबंधित कर्मचारियों को दिया; साथ ही केबुलिकरण के कांट्रेक्टर आरडीएसएस के पदाधिकारी को बुलाकर प्राथमिकता के आधार पर बागबेड़ा के बाद गोविंदपुर-गदड़ा की विद्युत उपकरणों को दुरुस्त हेतु आदेश दिया। अब देखना यह है कि विभाग के अधिकारी उपरोक्त्त संबंधित क्षेत्रों के समस्याओं से कब तक निजात दिलाते हैं।

विदित हो के एसडीओ देवाशीष पात्रा ने जब करनडीह में पदभार संभाला था; तो उन्होंने मीडिया से रूबरू के दौरान गदडा़ में विद्युतीय समस्या पर दो महीने में काबू पाने की बात कही थी; पर समस्या वीरान खंभे की तरह अभी तक वही है। मौके पर उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार के संग महिला मोर्चा की अध्यक्ष गौरी कुमारी, महामंत्री वंदना ठाकुर, स्नेहलता सिन्हा, मंत्री राजेंद्र कौर, उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह समेत काफी संख्या में महिला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *