प्रशासन व सामाजिक संगठनों/कार्यकर्ताओं के समन्वय से जनपद के समस्त राजस्व ग्रामों में अभियान चलाकर हरिशंकरी पौधें का किया गया रोपण

डीएम व एसपी द्वारा बायोडायवर्सिटी पार्क, सांडे़ कला, तिघराकला व जंगलकला बघौली में हरिशंकरी का पौधा रोपित करते हुए आम जनमानस को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं वृक्षों का संरक्षण करने का दिया गया संदेश

हरिशंकरी (पीपल,बरगद और पाकड़ एक साथ) वृक्षारोपण अपने आप में जैव-विविधता का एक खूबसूरत मॉडल-डीएम

हरिशंकरी वृक्षारोपण से जनपद में जैव-विविधता होगी समृद्ध-डीएम

जनपद के सभी नौ विकास खण्डों के 730 ग्राम पंचायतों में 1451 हरिशंकरी का पौधा किया गया रोपित

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा शासन की मंशा के क्रम में जनपद संत कबीर नगर को स्वच्छ, सुन्दर व जैव-विविधता के दृष्टिकोंण से समृद्ध बनाने की कल्पना को साकार करने की दिशा में सामाजिक संगठनों/कार्यकर्ताओं, वॉलन्टियर्स व पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से आज जनपद के समस्त राजस्व गांवों में पूर्व चिन्हित स्थानों पर हरियाली अभियान चलाकर हरिशंकरी (पीपल, बरगद और पाकड़ एक साथ) का पौधा रोपित किया गया।
जनपद के समस्त राजस्व गांवो में हरिशंकरी पौधरोपण अभियान में आज जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा सांडे़ कला, बघौली के जंगल कला गांव में अमृत सरोवर के पास हरिशंकरी पौधा का रोपण किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बघौली, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी सहित कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्रायें सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। इसी क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बघौली विकास खण्ड के बगल भी हरिशंकरी पौधा का रोपण किया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरिशंकरी का पौधा रोपित करते हुए आम जनमानस को वृक्षों का महत्व एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगा कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है, पर्यावरण को बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने एक दिन में जनपद के शत-प्रतिशत राजस्व ग्रामों में हरिशंकरी का पौधा रोपित कर हरियाली अभियान की सफलता एवं जैव-विविधता को समृद्ध बनाने की दिशा में एक मजबूत कड़ी को जोड़ने में सामाजिक संगठनों लोक भारती, आर0एस0एस0, गायत्री परिवार, आर्य समाज, पतंजली, रोटरी क्लब, भारतीय किसान संघ, कबीर मिशन, एन0सी0सी0, स्काउड गाइड, एन0एस0एस0, व्यापार मंडल सहित अन्य सभी सामाजिक/धार्मिक संगठनों के समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद व बधाई देते हुए कहा कि हरिशंकरी पौधरोपण एवं उसके संरक्षण में स्थानीय सामाजिक/स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की ही अग्रणी भूमिका है। उन्होंने अलग-अलग जगहों पर सामाजिक संगठनो के साथ हरिशंकरी का पौधा रोपित करते हुए स्थानीय ग्रामवासियों को पौधें की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु प्रेरित भी किया।
जिलाधिकारी ने हरिशंकरी वृक्षारोपण का महत्व और इसके प्रति जन जागरूकता फैलाने के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने में लोक भारती के पदाधिकारी संजय उपाध्याय के सहयोग एवं कार्यो की सराहना किया तथा कहा कि हरिशंकरी वृक्षारोपण का उद्देश्य पीपल, बरगद और पाकड़ के वृक्षों को एक साथ लगाना है। इन वृक्षों का सामूहिक रोपण उन्हें पोषण और संरक्षण प्रदान करता है, जिससे उनका विकास तेजी से होता है और पर्यावरण को अधिक लाभ मिलता है। हरिशंकरी पौधरोपण से न केवल हरियाली बल्कि यह ऑक्सीजन उत्पादन, जल संरक्षण और पक्षियों तथा कीडों के लिए भोजन की आपूर्ति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, फलस्वरूप स्वस्थ्य जैव-विविधता का निर्माण होता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगर पालिका/नगर पंचायत/शहरी क्षेत्रों को भी हरा-भरा एवं स्वच्छ पर्यावरण के दृष्टिगत स्थान/जमीन की उपलब्धता देखते हुए हरिशंकरी का पौधा लगाये जाने की योजना है।
आज हरिशंकरी पौधरोपण अभियान में जनपद के सामाजिक संगठनों के साथ-साथ स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों द्वारा वृक्षारोपण के प्रति दिलचस्पी के साथ प्रतिभाग करते हुए अभियान को सफल बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *