बस्तर के पत्रकारों की नि:शर्त रिहाई की मांग

BSPS ने की उप मुख्यमंत्री से शिकायत, टीआई अजय सोनकर हटाए गए।


रायपुर।भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने साजिश के तहत 11 अगस्त 2024 दिन रविवार को बस्तर के 4 टीवी पत्रकारों को कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर की साजिश के तहत सीमा पर आंध्रा पुलिस से गिरफ़तार करवाने के मामले में उपमुख्यामंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा से फोन पर चर्चा कर साजिश करने वाले टीआई अजय सोनकर पर कार्रवाई करने की मांग की।

वहीं उपमुख्यकमंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपकर चारो पत्रकार साथियों की नि:शर्त रिहाई की मांग की। उपमुख्य मंत्री अरुण साव ने इस मामले में तत्कारल संज्ञान लेते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त। मुख्यर सचिव मनोज पिंगुआ से फोन पर चर्चा कर इस मामले का जल्दए से जल्दक निराकरण करने का निर्देश दिया।

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्री य सचिव एवं छत्तीससगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यकक्ष नितिन चौबे के नेतृत्वा में पत्रकारों का एक दल मंगलवार को उपमुख्यईमंत्री अरुण साव से मिला। श्री चौबे ने पुलिस की साजिश की विस्तारर से जानकारी देते हुए बताया कि चारो पत्रकार बप्पी राय, धर्मेंद्र सिंह , मनीष सिंह, निशु त्रिवेदी अवैध रेत मामले की खबर की पड़ताल करने कोंटा पहुंचे थे। पत्रकारों को खबर मिली थी कि छत्तीासगढ़ के बॉर्डर के निकट स्थिति नदी से लगातार रेत का अवैध उत्खखनन हो रहा है और रेत की तस्ककरी आंध्रप्रदेश भेजकर की जा रही है।

थाना प्रभारी को इसकी सूचना देने व और जानकारियां लेने चारो पत्रकार कोंटा थाने पहुंचे थे। इसी दौरान कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर ने साजिश के तहत 11 अगस्तो 2024 दिन रविवार को साजिश के तहत कार की डिक्की का ताला तोड़ कर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखवा दिया। इसके बाद जब पत्रकार थाने से रवाना हुए तो सीमावर्ती थाना चिंतुर जिला अल्लूररी सीताराम राजू के थाना प्रभारी को दे दी।

साजिश से बेखबर पत्रकार जैसे ही सीमा पार पहुंचे चिंतुर थाने की टीम ने उन्हें् गिरफ़तार कर लिया। सभी पत्रकार साथियों ने चारो पत्रकार बप्पी राय, धर्मेंद्र सिंह , मनीष सिंह, निशु त्रिवेदी को निःशर्त रिहा की जाए और उनके खिलाफ बनाए गए फर्जी प्रकरण को निरस्त करने की मांग की।

हटाया टीआई को व सीसीटीवी फूटेज रिकवर करने के निर्देश

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्री य सचिव एवं छत्तीटसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्य क्ष नितिन चौबे ने घटना के बाद रविवार को देर शाम उपमुख्यीमंत्री विजय शर्मा से फोन पर चर्चा की । गृहमंत्री श्री शर्मा ने इस मामले में बस्तशर आईजी पी सुंदरराज से चर्चा कर थाना प्रभारी को हटाने का निर्देश दिया एवं थाने के डिलीट किए गए सीसीटीवी के फूटेज को रिकवर करने का आदेश दिया।

हटाया टीआई को व सीसीटीवी फूटेज रिकवर करने के निर्देश

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्री य सचिव एवं छत्तीटसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्य क्ष नितिन चौबे ने घटना के बाद रविवार को देर शाम उपमुख्यीमंत्री विजय शर्मा से फोन पर चर्चा की । गृहमंत्री श्री शर्मा ने इस मामले में बस्तशर आईजी पी सुंदरराज से चर्चा कर थाना प्रभारी को हटाने का निर्देश दिया एवं थाने के डिलीट किए गए सीसीटीवी के फूटेज को रिकवर करने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *