जमशेदपुर : असाल कंपनी में आजादी के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। प्लांट मैनेजर नीतेश कुमार सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तिरंगे को सलामी दिये। उन्होंने अपने संबोधन में आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा वीर शहीदों को देश का असल हीरो बताया।
उन्होंने कहा कि आजादी के लिए जिन वीर शहीदों ने अपने प्राण त्यागे उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही हो सकता है कि हम देश पर कभी आंच नहीं आने दे।
कार्यक्रम में प्लांट मैनेजर नीतेश कुमार सिंह के अलावे क्वालिटी हेड जय प्रकाश मंडल , एच आर हेड अभिलाष कुमार, प्रोडक्शन हेड सन्नी कुमार , स्टोर इंचार्ज रविश कुमार, क्वालिटी इंजीनियर शक्ति उपाध्याय समेत अन्य शामिल थे।