बहराइच
दिनांक 15.08.2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बहराइच स्थित आडोटोरियम हाल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्राचार्या निशा सिंह द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बहराइच को पुष्प गुच्छ देने के साथ हुई ।
जिसमें पुलिस माडर्न स्कूल के प्लेग्रुप से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, विभिन्न प्रदेशों की वेशभूषा में भाग लेते हुए देश की विविधता का प्रदर्शन किया। महोदय द्वारा स्कूल के छात्रों- छात्राओं के प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना एंव उस्साहवर्धन किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
इस अवसर पर प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवेनश्वर सिहं, व प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशा सिंह सभी शिक्षकगण व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।