झारखंड। जमशेदपुर में भारी संख्या में नौकरियां; 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार के लिए मौका।

झारखण्ड सरकार, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर कार्यालय परिसर में कूल विभिन्न पदों पर 2097 रिक्तियां के लिए दिनांक 16 अगस्त 2024 को एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

अतः योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस मेले में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों (छाया प्रति के साथ), जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र (जिनके पास हो अनिवार्य रूप से लेकर आए ताकि नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के तहत 75 प्रतिशत स्थानीय का लाभ मिल सके), आधार कार्ड तथा नियोजनालय का निबंधन कार्ड की छाया प्रति इत्यादि एवं बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि को पूर्वाहन 10.30 बजे से अपराहन् 01.30 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें। पदों की विस्तृत जानकारी के लिए उपरोक्त स्थल पर पहुंचकर बृहद सूचना पट पर देखें व विभिन्न नियोजकों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जानकारी ले।

नवक्रांति इंडिया न्यूज़ से धनंजय की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *