लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। पहाड़ों पर चल रही बर्फीली हवाओं से कांपते उत्तर भारत में मंगलवार को धूप तो खिली, लेकिन ठंड से खास राहत नहीं मिली। सर्द हवाओं से ठिठुरन बरकरार रही और देर सुबह तक कोहरे की चादर छाई रही।
शनिवार को करीब पंद्रह दिन बाद धूप खिली जिससे तापमान में मामूली वृद्धि तो हुई, लेकिन कड़कड़ाती सर्दी से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली। पारा पंद्रह डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की वजह से दिन में खूब गलन ने सताया।