भाई को राखी बांधने जा रही बहन को ,मिट्टी खनन कर ले जा रहे ट्रेक्टर ने रौंदा,दो बच्चों सहित पति भी हुआ घायल

एटा

नया गांव थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार पति पत्नी और उसके दो बच्चों को मिट्टी से भरे ट्रेक्टर ट्राली ने रौंद दिया।घटना में बाइक सवार पति पत्नी और उसके दोनो बच्चे घायल हुए हैं।गंम्भीर रूप से घायल महिला को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रैफर कर दिया है।वहीं घायल पति और उसके बच्चों का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है महिला नीलम पत्नी शिवम उम्र 30 वर्ष अपने पति शिवम और दो बच्चों के साथ फर्रुखाबाद जिले के नगला बलिया अपनी ससुराल से अलीगंज स्थित गांव भदुईया मठ अपने मायके में रक्षाबंधन के पर्व पर अपने भाइयों को राखी बांधने आ रही थी तभी अलीगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार मिट्टी से भरे ट्रेक्टर ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

चीख पुकार सुन आस पास के लोग दौड़ कर मौके पर आए और बचाव कार्य में जुट गए।बाइक पर सवार महिला गंम्भीर रूप।से घायल होकर जमीन पर गिर गई और उसका पैर टूट गया।खून बहते देख ग्रामीणों ने घायल अवस्था में महिला को अलीगंज स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रैफर कर दिया है।

घायल महिला के भाई किशनपाल ने बताया की उसकी बहन अपने पति और बच्चों के साथ बाइक से राखी बांधने आ रही थी तभी बिथरा गांव के समीप मिट्टी खनन कर ले जा रहे ट्रेकर ने टक्कर मार दी ।

ग्रामीणों ने ट्रेक्टर और चालक को पकड़ लिया।लोग बचाव में जुट गए चालक मिट्टी से भरे ट्रेक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया है।वहीं थाना प्रभारी रीतेश ठाकुर ने बताया की ग्रामीणों द्वारा पेट्रोल पंप के समीप एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा और घायलों को समुचित इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।पेट्रोल पंप के सी सी टी वी कैमरे खंगाल कर ट्रेक्टर और चालक की तलाश की जा रही है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *