सुनील बजपेई
कानपुर। कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद हत्या किए जाने विरोध में यहां के डॉक्टरों का आंदोलन लगातार जारी है। आज मंगल वार को उन्होंने जुलूस निकालकर पुतला भी जलाया।
कानपुर में आज छठवें दिन जारी हड़ताल के दौरान डॉक्टरों ने लोगों से आंदोलन में बड़ी संख्या में जुड़ने की भी अपील की।
आज मंगलवार को रेजिडेंट डॉक्टरों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और कानपुर मेडिकल कॉलेज से जुलूस निकालते हुए जेके कैंसर अस्पताल रावतपुर तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की। इसके बाद हत्यारे का पुतला फूंका।
रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि हत्यारों को फांसी देनी चाहिए, क्योंकि यह एक बहुत ही जघन्य अपराध हुआ है और जल्द से जल्द इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस दौरान डॉक्टरों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि यह मांगे पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में यह प्रदर्शन और भी ज्यादा उग्र होगा। रैली के दौरान डॉक्टर ने ‘वी वॉन जस्टिस’, ‘हत्यारों को फांसी दो’, ‘शौक नहीं मजबूरी है, ये हड़ताल जरूरी है’ जैसे नारे भी लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।