अलीगंज।पूर्व राज्यपाल, दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे पद्म विभूषण कल्याण सिंह जी की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
अलीगंज किला रोड स्थित एडवोकेट संजीव राजपूत के चेंबर पर अधिवक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित जी और उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया। एडवोकेट संजीव राजपूत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हिंदूवादी छवि थी। प्रदेश की सियासत की बात जब भी होगी।
उसमें कल्याण सिंह का नाम हमेशा लिया जाएगा। उन्होंने समाज के प्रत्येक तबके के हितों की रक्षा करने के साथ सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहरों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए कार्य किया। इस अवसर पर एडवोकेट कायम सिंह, कुमारी सृष्टि राजपूत एड. अजय राजपूत एड. नेमसिंह एड., दिलीप सिंह पत्रकार हिंदुस्तान, राम प्रकाश, प्रियंका, दिव्यांशी आदि लोगों नें श्रद्धांजलि की।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश