मूर्तियां खंडित करने वालों पर जल्द से जल्द हो कार्रवाई, दिया ज्ञापन

नहीं हुआ खुलासा तो ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठकर करेंगे अनशन

अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में शिव परिवार की मूर्तियाँ खण्डित कर मंदिर परिसर में फेंक देने एवं प्राचीन
शिवलिंग पर पत्थर मारकर प्रतिमा खंडित को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता व क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर और विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौड़ को दिया गया है। ज्ञापन में सनातन विरोधियों को जल्दी से जल्द पकड़ने व जेल भेजनें की मांग की है।

आपको बताते चलें कि थाना जसरथपुर के ग्राम दहेलिया पूठ मे 18/19 अगस्त की रात अज्ञात सनातन विरोधियों द्वारा लगभग 100 वर्ष प्राचीन शिव मंदिर स्वामी सत्यदेव कुटीर पर शिव परिवार की मूर्तियाँ खण्डित कर मंदिर परिसर में फेंक दी गयी एवं प्राचीन शिवलिंग पर पत्थर मारकर प्रतिमा खंडित कर दी गयी चूँकि कार्य अधर्मियों द्वारा सावन के अंतिम सोमवार को किया गया जिसके कारण समस्त क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय पुलिस द्वारा आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।

इस घटना से सभी क्षेत्रवासी आहत होकर स्थानीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर का घेराव करेंगे यदि दो दिन के अन्दर मूर्ति तोड़ने वालों का खुलासा नहीं हुआ तो सभी ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठकर अनशन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में ललित मोहन मिश्रा प्रधान, गिरिजा शंकर मिश्रा, विवेक मिश्रा, सुशील मिश्रा, प्रमोद दीक्षित, रविंद्र दुब, प्रशांत दीक्षित, दंडी स्वामी, सुभाष शर्मा, राजन मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *