खामियां मिलने पर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के उप जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता द्वारा प्राथमिक विद्यालय सदेरा का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि छात्रों की संख्या कम है जिसके संबंध में प्रधानाध्यापक को अभिभावकों की बैठक बुलाकर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी अध्यापक उपस्थित रहे साथ ही विद्यालय में साफ सफाई भी संतोषजनक नहीं पाई गई जिस पर आक्रोश जताते हुए समुचित साफ सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश