लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। नवागत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में एसपी द्वारा गणना कार्यालय, कैश कार्यालय, जीडी कार्यालय, केन्द्रीय पुलिस कैंटीन, ओपेन जिम, पुलिस लाइन में स्थित शिवमंदिर, चिल्ड्रेन पार्क, घरैया लाइन, आरओ प्लांट पुलिस हास्पिटल, आरक्षी बैरकों, शौंचालय, जिला नियंत्रण कक्ष, यूपी-112 कार्यालय का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा पायी गयी कमियों को तत्काल दूर करने हेतु निर्देशित किया गया । केन्द्रीय पुलिस कैन्टीन को कैशलेश बनाने हेतु निर्देशित किया गया । डीसीआर को तत्काल सूचना आदान प्रदान हेतु डीसीआर प्रभारी अनिल सिंह को निर्देशित किया गया ।
यूपी-112 कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा पीआरवी के रिस्पांस टाईम के बारे में जानकारी प्राप्त कर किसी भी घटना की सूचना पर पीआरवी को अविलंब पहुंचकर त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी यूपी-112 श्रीमती मंजू सिंह को निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्रीमती दीपांशी राठौर, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे ।