बहराइच
अधीक्षक जनपद वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व मादक पदार्थ / अवैध शराब की तस्करी पर रोकथाम व मादक पदार्थ / अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम चौकी इंचार्ज सीतापुरवा उ0नि0 जितेश सिंह मय हमराही पुलिस बल व एसएसबी टीम के संयुक्त चेकिग से
दिनांक 22.08.2024 को समय 19.30 बजे कुशली गांव से आईसीपी रोड की तरफ रोड के पास से अभियुक्त छबीले पुत्र कल्लू उम्र 51 वर्ष निवासी कटघर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को 20 ग्राम स्मैक नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0393/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे पंजीकृत किया गया ।
अभियुक का नाम पता-
छबीले पुत्र कल्लू उम्र 51 वर्ष निवासी कटघर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच
बरामदगी का विवरण-
20 ग्राम स्मैक नशीला पदार्थ
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का नाम-
पुलिस बल
01. उ0नि0 जितेश सिंह
02. हे0का0 देवेन्द्र यादव
03. हे0का0 अरविन्द्र यादव
04. का0 जयचन्द्र गौड थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
एसएसबी बल
01. ASI/GD विपलव कुमार घोष
02. HC/GD संदीप कुमार
03. CT/GD सल्याराम
04. CT/GD आर वाला राजू
05. CT/GD मो0 फारुख (डाग हैण्डलर) DOG NO 679 रैको
06. CT/DVR सुरेश कुमार