संतकबीरनगर। शुक्रवार को स्टेट लखनऊ से संयुक्त निदेशक, फाइलेरिया डाॅ0 राजेन्द्र चौधरी द्वारा एमडीए कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद संत कबीर नगर के ब्लॉक बघौली के ग्राम खरकवा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आशा कार्यकत्री द्वारा दवा खिलाते हुए पाया गया, हाउस मार्किंग एवम फिंगर मार्किंग भी सही तरीके से करती हुई मिलीं। इसके पहले डाक्टर राजेन्द्र चौधरी संयुक्त निदेशक फाइलेरिया एवम जिला मलेरिया अधिकारी एवम मलेरिया निरीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बघौली का निरीक्षण किया जहां पर ओपीडी में बूथ टीम दवा खिला रही थी
रिफ्यूजल घरों का भी निरीक्षण किया गया, उसमे भी लोगो को भी दावा खिलाई गई।