बीमारियों से बचाव के शुद्ध जल जरूरी

अलीगंज। विकास खण्ड अलीगंज में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ के द्वारा सूचीबद्ध एजेंसी मानव विकास एवं सेवा संस्थान लखनऊ के द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का ब्लॉक सभागार में 8 दिवसीय आयोजन किया गया।शुक्रवार को कार्यशाला के अंतिम दिन प्रशिक्षक भू प्रकाश शर्मा द्वारा स्वच्छता ,जल संचय , जल की अशुद्धियों से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला तथा प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा जल बचाव के उपाय, जल का उचित रखरखाव एवं जल स्रोतों की स्वच्छता एवं भूजल पुनर्भरण आदि विषयों पर लोगों से विस्तृत चर्चा की इस अवसर पर सार्वजनिक स्थलों, स्कूल आदि की साफ-सफाई तथा सभी को जल स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु हाथ धोने के 06 स्टेप्स की जानकारी दी गई तथा हर घर पानी-खुद निगरानी पुस्तकों को देकर स्वच्छता संदेश देने का प्रयास किया गया।जिसमें डीपीएमयू के सी बी एण्ड टी विजेन्द्र सिंह और नागेन्द्र सिंह ने भी जानकारी देकर रोचक एवं ज्ञानवर्धक बनाया प्रशिक्षण में अध्यापक, शिक्षामित्र, आशा और आंगनबाड़ी ने प्रतिभाग किया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण किट एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये।
इस मौके पर सीबीएनटी विजेंद्र सिंह, विष्णु पचौरी, प्रशांत पाठक, नागेंद्र कुमार, पवन पुंडीर, ऋतिक पुंडीर सहित आशा कार्यकत्री मौजूद रही।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *