अलीगंज।विकास खण्ड अलीगंज दहेलिया पूठ में शिव मन्दिर पर तोड़ फोड़ के मामले में आरएसएस के प्रचारक 100 वर्ष पुराने शिव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने शिव मंदिर में पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की।
ग्रामीणों ने आरएसएस के विभाग प्रचारक कुलदीप को पुलिस द्वारा शिव मन्दिर में मूर्ति खंडित किए जाने के मामले कार्यवाही न करने की शिकायत की। ग्राम प्रधान ललित मोहन मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आरएसएस के विभाग प्रचारक कुलदीप शनिवार को गांव पहुंचे जहां उन्होंने सभी गांव वालों से मन्दिर में मूर्तियों को तोड़ने की घटना के बारे में जानकारी ली और जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने को कहा।
आपको बता दे 18 अगस्त की रात्रि को गांव में बने 100 वर्ष पुराने मन्दिर में अराजकत्त्वो द्वारा तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
जिसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी अलीगंज को ज्ञापन सौंपा था। इस अवसर पर सौरभ,जी महेश, जिला संघ चालक आचार्य देवेंद्र, अनिल गुप्ता प्रधान ललित मोहन मिश्रा, सुशील मिश्रा, गिरजा शंकर मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश