संतकबीरनगर
।पुलिस अधीक्षक जनपद सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा रविवार को कार्यवाही करते हुए गुम हुए मोबाईल को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारक को सुपुर्द किया गया ।
विदित हो कि गौरव पाण्डेय पुत्र शिवकुमार पाण्डेय बनियाबारी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के निवासी हैं । जिनका मोबाइल मेहदावल बाईपास के पास खो गया था । जानकारी मिलने पर यातायात प्रभारी परमहंस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाईल बरामद कर लिया गया तथा मोबाईल को उसके वास्तविक धारक गौरव पाण्डेय पुत्र शिवकुमार पाण्डेय बनियाबारी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को सुपुर्द किया गया । इस दौरान उ0नि0 भोला प्रसाद, का0 मयंक पाठक मौजूद रहे ।