छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता एवं सदस्यता अभियान का हुआ आगाज
अलीगंज। समाजवादी पार्टी का छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता एवं सदस्यता अभियान का आगाज किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन चंदन यादव द्वारा किया गया।
गुरुवार को कायमगंज रोड स्थित समाजवादी पार्टी अलीगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव के आवास पर छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता एवं सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रियांशु राज यादव राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया।
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड एवं समाजवादी युव जनसभा के कार्यकर्ताओं ने छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता एवं सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया साथ ही युवाओं को सदस्यता दिलाई गई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की निर्देश पर समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव ने संबोधन करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की पार्टी है इसको ऊंचाइयों तक ले जाना नौजवानों का काम है और हम आज जो लड़ाई लड़ रहे हैं वह नौजवानों के हितों की लड़ रहे हैं भाजपा सरकार ने सिर्फ अगले पिछड़े दलित लोगों का हक छिनने का काम किया है।
वहीं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार विमर्श रखे। इस अवसर पर अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, अध्यक्ष अजयवीर कठेरिया, रामकिशोर यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, प्रियांशु राज यादव राष्ट्रीय सचिव युवजन, इंद्रराम यादव फौजी, मानसिंह यादव, पवन वर्मा, अजय यादव, आशीष यादव उर्फ केके यादव, चंदन सिंह, डॉ योगेश यादव, सुधीर शाक्य, आलोक यादव, सहित अनेको सपाई मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश