खेल प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज के छात्राओं का रहा दबदबा
प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को किया गया पुरस्कार वितरण
अलीगंज। एटा खेल महोत्सव 2024 के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में अलीगंज ब्लॉक मे क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों नें विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही विजयी खिलाड़ियों को पुरुष्कार भी वितरण किये गए।
गुरुवार को अलीगंज के जनता इंटर कालेज मैदान में अलीगंज के माध्यमिक विद्यालय जनता इंटर कालेज, गौतम बुद्ध इटर कालेज, बीड़ीआरएस इंटर कालेज, डीऐवी, टीडी व संकट मोचन विद्यालय के बच्चों नें खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा अलीगंज में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ गोपाल गोयल व प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
खेल प्रतियोगिता के दौरान कई खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 17 साल और 14 साल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान चक्का फेंक, गोला फेक, कबड्डी, खो-खो, 400 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़,100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रभात ललित नॉक्स, मनीष दुबे, राम बहादुर, योगेंद्र, शैलेश, ज्ञानचंद, अनिल, नितेश राणा, अरुण कांत, पुष्पेंद्र, चंद्रप्रभा, मोनिका, नवीन, सुनील, आलोक कुमार द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का निर्णय किया गया।
जिसमे गोला फेक बालक यू-17 वर्ग में प्रथम स्थान पर अश्वनी, सेकंड स्थान पर सुमित और थर्ड स्थान पर सरल रहे। चक्का फेक मे प्रथम अश्वनी कुमार द्वितीय सुमित तृतीय सरल रहे। गोला फेंक बालक यू-14 वर्ग में प्रथम सरल कुमार द्वितीय रजत तृतीय अश्विनी कुमार रहे। चक्का फेक यू-14 मे प्रथम रोहित, द्वितीय सनोज तृतीय शुभम रहे। बालिका वर्ग यू 17 गोला फेक प्रथम शिल्पी, द्वितीय गुंजन, तृतीय रेनू रही। बालिका यू-14 वर्ग में चक्का फेक प्रथम शिल्पी, द्वितीय छाया, तृतीय अंशिका रही। बालिका वर्ग यू 17 चक्का फेक प्रथम शिल्पी द्वितीय शिल्पी राजपूत तृतीय गुंजन रही। बालिका यू-14 वर्ग में गोला फेक रागिनी, सोनम, अंशिका रही।
कबड्डी बालक वर्ग में यू 17 व यू 14 बीडीआरसी इंटर कॉलेज, उपविजेता जनता इंटर कॉलेज विजेता रहे। कबड्डी बालिका वर्ग में यू17 विजेता गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज उपविजेता संकट मोचन इंटर कॉलेज रहा।
कबड्डी बालिका वर्ग में यू14 विजेता गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज, उपविजेता जनता इंटर कॉलेज रहा। खो खो बालक वर्ग में यू 17 विजेता बीडीआरसी राजा का रामपुर, उपविजेता गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज अलीगंज रहा। खो खो बालिका वर्ग में यू 17 विजेता गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज पप्पू विजेता जनता इंटर कॉलेज रहा। प्रतियोगिता के आयोजन में सुमन प्रकाश डीओ स्काउट, बदन सिंह, सुनील किशोर, ब्रह्मदत्त, शैतान सिंह, संतोष कुमार, प्रीतम सिंह, विनोद, आनंद सहित अध्यापकों ने सहयोग किया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश