संतकबीरनगर। नगर पंचायत धर्मसिंहवा में शनिवार को कांदू वैश्य समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ की जयंती राम जानकी कुटी पर मनाया जाएगा। दो दिन पहले से ही कांदू समाज के लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।
मध्देशिया कांदू वैश्य समाज के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष लालचन्द्र मद्धेशिया ने बताया कि उनके समाज के कुल गुरु संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती दिन शनिवार को धर्मसिंहवा बाजार राम जानकी कुटी में मनाई जाएगी। उन्होंने बताया है कि बाबा गणिनाथ जी की शोभा यात्रा सुबह आठ बजे नगर में निकाली जाएगी हवन पूजन आरती के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने ने सभी मध्देशिया कांदू -वैश्य समाज से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।