अलीगंज। रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में जबरन कार्यालय में घुसकर संबंधित अधिकारी पर जान से मारने की नीयत से गला दबाने, और धमकी देने को लेकर थाना अलीगंज में प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराया गया है।
जय नरेश रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्यालय तहसील नें थाना अलीगंज में तेरी देते हुए मामला दर्ज कर बताया कि बुधवार को ग्राम पहरैया अलीगंज निवासी चार व्यक्ति मेरे कार्यालय में आए और किसी कार्य को तत्काल करने का दबाव बनाने लगे। मैंने इन लोगों से कहा कि आप अपना प्रार्थना पत्र मुझे दे दीजिए जिससे मैं आज शाम तक आपका कार्य जांच करके कर दूंगा।
इतना सुनते ही उक्त व्यक्तियों ने मुझे पकड़ लिया एवं मेरा गला दबाकर जान से मरने की धमकी देते हुए मेरे कार्यालय में रखे सरकारी कागजात फाड़ दिए। बड़ी मुश्किल से अन्य लोगों ने मुझे इन चार लोगों से बचाया इसके पश्चात इन चारों लोगों ने मुझे धमकी देने वालों की आज तू बच गया लेकिन कब तक बचेगा तहसील से बाहर मिल गया तो तेरी खैर नहीं तेरी लाश जमीन में गढ़ दूंगा।
इन चारों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति जिसका नाम रमेश पुत्र रामदास निवासी पहरैया को पब्लिक की मदद से पड़कर थाना अलीगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जबकि अन्य व्यक्ति जिसमें से एक व्यक्ति रमेश का पुत्र एवं दो अज्ञात व्यक्ति शामिल है जो भाग गए। थाना पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रमेश पुत्र रामदास निवासी पहरैया को गिरफ्तार कर लिया गया है अग्रिम कार्रवाई जा रही है। उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने बताया रजिस्टर कानून के साथ की गई की गई अभद्रता काफी निंदनीय है आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है।
दिलीप सिंह रिपोर्ट अलीगंज एटा