NDTS के क्षेत्र में उच्च कैरियर तथा इससे संबंधित उपकरणों के अवलोकन हेतु; ट्यूब क्लब जमशेदपुर के प्रदर्शनी में आवश्य पहुंचे।

Non Destructive Testing & Sensors (NDTS): विकसित भारत के तहत; टाटा स्टील के सहयोग से आईएसएनटी जमशेदपुर चैप्टर द्वारा गैर विनाशकारी परीक्षण और सेंसर पर सम्मेलन व प्रदर्शनी का आयोजन 29 अगस्त एवं 30 अगस्त तक के लिए ट्यूब मेकर्स क्लब निलडिह, जमशेदपुर में किया गया है। विद्त हो कि इस तरह का आयोजन इससे पूर्व; वर्ष 2011 में किया था। इस सम्मेलन सह प्रदर्शनी में नाॅन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग व सेंसर्स (NDTS) से संबंधित इक्विपमेंट को लेकर प्रदर्शनी में संपूर्ण भारत से 30 से ज्यादा स्टाल लगाए गए है।

टाटा स्टील से NDTS रिसर्च ग्रुप एडवांस NDT लैब रिसर्च एंड डेवलपमेंट के हेड एस बालामुरुगन ने मीडिया से रूबरू के दौरान सभी तरह के इंजीनियरिंग कर रहे हैं छात्र-छात्राओं व उद्योगपतियों को प्रदर्शनी में आने की अपील किया है। सेंटर फॉर नाॅन डिस्ट्रक्टिव इवोल्यूशन के हेड कृष्णन बाला सुब्रमण्यम सह फैकल्टी डायरेक्टर IIT मद्रास उन्होंने मीडिया को बताया कि इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं के लिए NDTS के क्षेत्र में करियर का सुनहरा अवसर है।

बताते चले की; विशेष रूप से इस सम्मेलन का उद्देश्य 3P पर ध्यान केंद्रित करना है; प्रोसेस कंट्रोल, प्रोडक्ट क्वालिटी एश्योरेंस और प्रिडिक्टिव मेंटिनेस उक्त तीनों क्षेत्रों में नए एनडीटी और सेंसर के आगमन से हम बुद्धिमान विनिर्माण प्रक्रिया की ओर बढ़ेंगे, जो भविष्य के टिकाऊ उद्योग के लिए एक जनादेश है। यहां आपको; विचारों के आदान-प्रदान, नए दृष्टिकोण प्राप्त करने और आपके करियर को अगले स्तर पर ले जाने के लिए नए कनेक्शन बनाने के लिए एक उत्साहजनक माहौल प्रदान किया गया है।

उक्त आयोजन मे इंडियन सोसायटी फॉर NDT के वाइस प्रेसीडेंट डॉ श्याम सुंदर मण्डयम, प्रिंसिपल रिसर्चर NDT व सेंसर्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट से डॉ शिवनंदन इंडिमथ, ISNT से जनरल सेक्रेटरी आर विवेक सह इलेक्ट्रो मैग्फील्ड कंट्रोल एंड सर्विसेज के CEO, टेक्निकल कमेटी से चेयरपर्सन डॉ शर्मिष्ठा पालीत सागर, डॉ अभिजीत कुमर, डॉ शिवानंद व आर एस सुंदरम। विज्ञापन समिति से आर एस सुंदरम (अध्यक्ष), रोहित कुमार अग्रवाल, नवनीता के एम एवं कृष्ण मंडल।

संसाधन समिति से डॉ शिवनंदन, बोनिकिला प्रदीप रेड्डी, ऋषिकेश कुमार। पंजीकरण समिति से डॉ टीके दास (अध्यक्ष), डॉ अर्पिता घोष, डॉ मिनती साहू, कीर्तन जॉर्ज। आतिथ्य समिति से एमके वर्मा (अध्यक्ष), डॉ तथागत रे, केशव शर्मा, डॉ पार्था सरकार। हॉल प्रबंधन समिति से सत्य प्रकाश पुट्टी (अध्यक्ष), जीआरपी सिंह, प्रसनजीत सिंहा, आई बी मिश्रा, बी सरकार, अमित कुमार आदि शिरकत किए।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *