अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में युवक के साथ की जालसाजी। बैंक कमी बताकर हड़पे 44500 रुपये। पीड़ित ने थाना अलीगंज में प्रार्थना पत्र कराया दर्ज।
थाना जसरथपुर के नगला बलू निवासी सोनेलाल पुत्र बालक राम ने थाना अलीगंज पर प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कर बताया कि शुक्रवार को दोपहर 2:00 के करीब मैं अपने भतीजे मंजेश के साथ गेहूं बेचकर 44500 रुपए जमा करने के लिए स्टेट बैंक में ब्रांच मे गया था। जहां दो अज्ञात लोग मिले और अपने आप को स्टेट बैंक का स्टाफ बताकर रुपए जल्दी जमा करने के लिए कहने लगे कि आप परेशान ना हो मैं आपके एटीएम के माध्यम से जल्दी रुपए जमा करा दूंगा। उक्त पीड़ित जालसाजों के झांसे में आ गया और रुपए जमा करने के लिए दे दिए। कुछ समय बाद रसीद निकालने की कहकर वह वहां से चंपत हो गए। काफी समय देखने के बाद जब दोनों लोग नहीं आए तो बैंक के मैनेजर से बात की तो मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरा देखकर बताया कि हमारा स्टाफ नहीं है। थाना अलीगंज पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश