अलीगंज। थाना अलीगंज पुलिस ने दिल्ली से सण्डीला जा रही बुद्ध विहार डिपो बस के परिचालक के बैग को लेकर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य फरार दो अभियुक्तों की तलाश जा रही है।
थाना क्वार्सी अलीगढ के किशनपुर रामघाट रोड निवासी बुद्ध विहार डिपो परिचालक विनोद कुमार पुत्र राजकुमार नें थाना अलीगंज मे प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराते हुए बताया कि बस दिल्ली से सण्डीला जा रही थी तभी बस जब सिम्हौर ढाबा पर आकर रुकी तो एक व्यक्ति बस में चढ़ा और मेरी सीट में रखा हुआ मेरा बैग जिसमे लगभग 35 हजार रूपये रखे लेकर चला गया।
सवारियो ने शोर मचाकर मुझे बताया कि एक व्यक्ति मेरा बैग लेकर चला गया है जब तक मैं नीचे उतरा तो वह व्यक्ति नीचे खड़ी मोटरसाईकिल जिस पर दो लड़के बैठे थे उनके साथ बाईक पर बैठकर भाग गया। होटल पर लोगों से पता किया तो जो व्यक्ति बैग लेकर भागा था उसका नाम विशाल पुत्र रामअवतार निवासी नगला विरेया असदुल्लापुर थाना अलीगंज बताया।
थाना अलीगंज पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तहरीर के आधार पर थाना अलीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अवधेश दुबे ने मय बल के साथ ईदगाह रोड अलीगंज के पास से उक्त प्रकरण के आरोपी विशाल पुत्र रामअवतार निवासी नगला विरेया असदुल्लापुर थाना अलीगंज को नगद 5 हजार रूपये सहित गिरफ्तार किया है। वही फरार चल रहे दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश