जमशेदपुर : सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर प्रखंड परिसर में शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य, बिजली , शिक्षा , वित्त , कल्याण, कौशल विकास, श्रम समेत विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाया गया। यहां उपायुक्त अनन्य मित्तल समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उक्त शिविर में शिरकत किये। उपायुक्त विभिन्न स्टालों जाकर विभागीय कर्मियों से बातचीत की तथा योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रखंड परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उधर उमस भरी गर्मी में शिविर में आगंतुक व्याकुल दिखें। हालांकि जब तक उपायुक्त शिविर में मौजूद रहे बिजली रही परंतु उपायुक्त के जाते बिजली गुल हो गई। जिसके बाद लोग उमस भरी गर्मी से और व्याकुल रहे। शिविर में मौजूद बिजली विभाग के सहायक अभियंता देवाशीष पात्रा भी बिजली गुल होने पर पसीने से लथपथ दिखें परंतु घंटों बिजली गुल रहने पर चुप्पी साधे रखें।
टाटा स्टील फाउंडेशन भी लगाया स्टाल
सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर प्रखंड परिसर में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा भी शिविर लगाया गया। यहां रोजगार के इच्छुक आवेदकों फार्म भरवाया गया। शिविर में तैनात फिल्ड आफिसर संजय कुमार ने बताया कि डिप्लोमा, आईटीआई, इंटर एवं स्नातक पास युवाओं को टाटा स्टील फाउंडेशन रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने में मददगार साबित हो रहा है।
कल्याण गुरुकुल का स्टाल आगंतुकों को किया आकर्षित
कल्याण गुरुकुल के स्टाल पर तैनात सत्या सोनी आगंतुकों के प्रश्नों का बखूबी उत्तर दे रहीं थी। उन्होंने कहा कि कल्याण गुरुकुल पिछले 12 सालों से कार्यरत है । अबतक 40 हजार युवक – युवतियों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराया जा चुका है। झारखंड के युवक – युवतियां विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त रोजगार पा सकती है। यहां अधिकतम दो माह का ट्रेनिंग प्राप्त कर रोजगार पा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर – 6204800180 , 94516014446 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।