संत गणिनाथ का मनाई जयंती, निकाली शोभा यात्रा

भेदभाव मिटाकर आपसी भाईचारे से मिलकर रहें वैश्य समाज – नंदलाल मध्देशिया

संतकबीरनगर।अखिल भारतीय मध्देशीय वैश्य सभा के तत्वावधान में कांदू समाज के कुल गुरु संत गणिनाथ जी का जन्मोत्सव शनिवार को बड़े धूम धाम से मनाया गया।नगर पंचायत धर्मसिंहवा के वार्ड नंबर 13 में स्थित श्री राम जानकी कुटी पर अखिल भारतीय मध्देशीय वैश्य सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लालचन्द्र मद्धेशिया के नेतृत्व में उनके समाज के कुलगुरु गणिनाथ जी महाराज के अवतरण दिवस पर उनकी याद में पूजा पाठ का आयोजन किया।

इस अवसर पर कुलगुरु संत शिरोमणि गणिनाथ जी का नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में नगर सहित आस पास के गांवों के कांदू वैश्य समाज के भारी संख्या में लोग सम्मिलित हुए शोभा यात्रा के दौरान युवा कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। संत गणिनाथ के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।शोभा यात्रा श्रीराम जानकी कुटी से शुरु होकर गौरी राई हनुमान मंदिर से वापस थाना रोड होते हुए माता काली मंदिर के प्रांगण से धर्मसिंहवा कस्बे का भ्रमण करती हुई पुन: श्रीराम जानकी कुटी पहुंच कर जन्मोत्सव कार्यक्रम में तब्दील हो गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्देशिया कांदू वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नंदलाल मध्देशिया ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को हर स्तर से मदद करने की बात कही और कांदू जाति प्रमाण पत्र जारी करने में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को सूची तैयार कर कारवाई करवाने की बात कही।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सिध्दार्थ नगर के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने सभी भेदभाव को मिटाकर समाज पर एकजुटता पर जोर दिया। पूर्व प्रदेश महामंत्री प्रिंस मध्देशिया ने बाबा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा संत शिरोमणि गणिनाथ जी महाराज का अवतार इस भूलोक में धर्म की रक्षा मानवता का संदेश देने और मानवों के बीच बढ़ रही वैमनस्यता को दूर करने के लिए हुआ था महुली नगर ईकाई के ओंकार मध्देशिया ने कहा कि बाबा के बताएं मार्ग पर चलकर ही समाज का विकास और उत्थान संभव है ।इस अवसर पर आचार्य महेंद्र मिश्र ने वैदिक रीति रिवाज से बाबा का पूजन व सामूहिक रूप से हवन भव्य आरती संपन्न कराया व श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। धर्मसिंहवा नगर इकाई के पदाधिकारियों ने अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ लालचन्द्र मद्धेशिया ने आयें हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन के लिए नगर इकाई का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर ईकाई अध्यक्ष सुबोध कुमार मद्धेशिया रमेश कुमार मध्देशिया, गुलाब मध्देशिया,सूरज मध्देशिया, तेजू मध्देशिया , गुड्डू मद्धेशिया ,स्वामीनाथ मद्धेशिया, राजेंद्र मद्धेशिया, कमलेश मद्धेशिया , जगदीश गुप्ता ,कन्हैया गुप्ता, सुधीर गुप्ता, संतोष मद्धेशिया, श्यामू मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया, रामजीत मद्धेशिया, भोला मद्धेशिया, सुजीत मद्धेशिया ,गोलू मद्धेशिया ,पवन मद्धेशिया, संजय मध्देशिया पिंटू , दुर्गेश, प्रदीप,सोनल, घनश्याम मध्देशिया, बैजनाथ मद्धेशिया धर्मेंद्र मध्देशिया, राकेश मद्धेशिया आदि का सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर गोइठहा से राजेश मध्देशिया,राजेडीहा से दिनेश कुमार कांदू मेहदावल से नगर अध्यक्ष शिवसागर कांदू, दयाशंकर गुप्ता बखिरा,अरविंद गुप्ता, उमेश गुप्ता,नाथे मध्देशिया, शोभनाथ मध्देशिया,बृजेश चंद्र त्रिपाठी, अनिल कुमार मोदनवाल, ऋषभ,गौरीशंकर जायसवाल, धर्मराज अग्रहरि, महेश वर्मा सहित भारी संख्या मध्देशिया समाज के लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *