सफाई कर्मियों से वेतन, नियमित भुगतान, सामाजिक सुरक्षा, शैक्षणिक, जाति प्रमाण पत्र व आर्थिक समस्याओं पर चर्चा किया गया।

जमशेदपुर। माननीया उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अंजना पंवार द्वारा सिदगोड़ा टाउन हॉल में सफाई कर्मचारियों एवं उनके संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई जिसमें बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम रंजीत लोहरा, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र गुप्ता, जुगसलाई नगर परिषद एवं चाकुलिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शामिल हुए।

उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने सफाई कर्मचारियों से उनका वेतन, नियमित भुगतान होता है या नहीं, यूनिफॉर्म, आवास, जाति प्रमाण पत्र तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलता है या नहीं इसकी जानकारी ली। उन्होने कहा कि आउटसोर्स में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का भुगतान संबंधित संवेदक प्रत्येक माह के 01-07 तारीख तक करें, संबंधित नगर निकाय पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करें।

सफाई कर्मचारी को गर्मी, ठंड, बरसात को देखते हुए यूनिफॉर्म, रेनकोट, जैकेट, जुता प्रदान किए जाएं।उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारी जिस प्रकार का कार्य को करते हैं उसमें बीमार पड़ने की संभावना अधिक रहती है, ऐसे में प्रत्येक छह माह में फुल बॉडी हेल्थ चेकअप कराया जाए जिसमें ईसीजी, खून जांच व अन्य गंभीर बीमारियों की भी जांच शामिल हो। कर्मचारियों का रिवाइज्ड रेट पर मानदेय उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि जिस माह से रेट रिवाइज किया गया है उस माह को आधार मानते हुए एरियर का भुगतान करें।

कितने सफाई कर्मचारियों को आवास योजना, पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है, 15 दिनों में सर्वें कर रिपोर्ट समर्पित करने का निदेश दिया गया। साथ ही उन्होने कहा कि बड़े नालों या टंकी में सफाई कर्मचारी को नहीं उतारें। सफाई कर्मचारी आउटसोर्स, दैनिक या अन्य किसी भी स्रोत में कार्यरत हैं उनका सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *