राम बिलास निषाद
ओबरा, नगर पंचायत ओबरा की ओर से भलुआ टोला, अटलनगर, कर्बला आदि नगर के इलाके में जल निगम के लगे पेयजल संयंत्र से बीते तीन महीनों से मटमैले व गंदे जल की आपूर्ति की जा रही है।इस तरह के जल पीने व सेवन करने से,तमाम तरह की बीमारियों की आने की संभावनाएं बढ़ जाती है।इससे लोगो मे आक्रोश है।
रहवासियों का कहना है कि ओबरा नगर पंचायत और जल निगम प्रशासन सीधे ओबरा डैम से पानी उठाकर आपूर्ति कर रही है।नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से भलुआ टोला में लगे पेयजल संयत्रों से बीते तीन महीनों से मटमैले पानी की आपूर्ति की जा रही है।नगरवासियों ने जिलाधिकारी का ध्याकृत कराने हेतु गुजारिश किया है