आज 01 सितंबर रविवार को विद्या मंदिर इंटर कालेज माधवपुरी बहराइच में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच रामानंद कुशवाहा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर क्षेत्रlधिकारी बहराइच रमेश चंद्र पाण्डेय,सह प्रबंधक ओमपाल सिंह,राम शंकर मिश्र प्रधानाचार्य नानपारा,हरिओम वर्मा मिहींपुरवा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश मिश्रा एवं राजेंद्र कुमार मिश्रा ने किया l
प्रतियोगिता शिशु वर्ग बाल वर्ग किशोर एवं तरुण वर्ग में आयोजित की गई जिसमें 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं इंदिरा स्टेडियम बहराइच में संपन्न हुई जबकि गोला फेक, चक्का फेक, भाला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं विद्यालय परिसर में संपन्न हुई l
विद्यालय के यशस्वी कर्मयोगी एवं ऊर्जावान प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ला जी ने सभी अतिथि महानुभावों का परिचय कराया व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रांतीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि प्रांतीय विज्ञान मेला अक्टूबर माह में सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित है l
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के उन्नति एवं विकास की हर क्षण चिंता करने वाले विद्यालय के प्रबंधक माननीय कमलेश कुमार अग्रवाल ने सभी मंचासीन अतिथियों, कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अभिभावकों सहृदय आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आलोक श्रीवास्तव,राजेंद्र प्रसाद मिश्र,राज कुमार वर्मा,शिव शरण पाण्डेय,करुणानंद,राजेश श्रीवास्तव,नीरज शुक्ल, जितेंद्र बाजपेई,अजय कुमार गांधी,दिनेश त्रिपाठी,संजीव यादव,अभिषेक सिंहानिया,ऋषि शंकर शर्मा,संदीप कनौजिया,सोनम तिवारी,अविनाश सिंह,कौशल त्रिपाठी,प्रीति सिंह,राम चरन शुक्ल,विजय अवस्थी,लक्ष्मी पाण्डेय,योगेश पाठक,अखिलेंद्र बाजपेई,एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।