नवयुग समाचार
दिनांक 02.09.2024 को थाना हरदी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नऊवन गरेठी दाखिला गरेठी गुरुदत्त सिंह में हिंसक भिड़िये द्वारा 01 ढाई वर्षीय बच्ची अंजलि कश्यप पुत्री कमल कश्यप की मृत्यु कारित कर, 02 महिलाओं अचाला उर्फ कमला पत्नी मोहन लाल लोधी उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम 12 बीघा मौजा कोटिया थाना हरदी व सुमन देवी पत्नी रामलोचन मौर्य उम्र करीब 45 वर्ष निवासी पिपरी मोहनपुर थाना हरदी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया, घटना का तत्काल संज्ञान लेकर जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा धटनास्थल का निरीक्षण कर बच्ची के परिवारीजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की गई व परिजनों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी अर्जित की गयी ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा जिला अस्पताल बहराइच पहुंचकर घायलों से मिलकर उनका हाल पूछकर पुलिस द्वारा हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी से मिलकर गंभीरता पूर्वक घटना पर नियंत्रण के प्रयास करने हेतु सख्त निर्देश दिये ।
उल्लेखनीय है कि 01.09.2024 की मध्य रात्रि को पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हरदी क्षेत्रान्तर्गत प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया गया था । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा ग्रामवासियों से वार्तालाप कर बच्चों व महिलाओं को सुरक्षित माहौल में रहने हेतु सचेत किया गया था, साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को विशेषकर महिलाओं व बच्चों को घर के बाहर न सोने देने, घर में दरवाजा लगाकर रखने हेतु अपील की गयी थी । साथ ही ड्यूटीरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु तत्परता से ड्यूटी के लिए निर्देशित किया गया था ।