महिला की नृशंस हत्या की घटना का सफल अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार… आलाकत्ल बरामद ।

थाना- कोतवाली मूर्तिहा, जनपद बहराइच
मु.अ.सं.- 253/2024, धारा-103(1) BNS

बहराइच

पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध व अपराधियों की रोक-थाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा हीरालाल कन्नौजिया के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली मूर्तिहा/ स्वॉट/ सर्विलांस टीम को मिली सफलता, मु.अ.सं. 253/2024 धारा 103(1) BNS से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 01. राममिलन पुत्र स्व0 पुत्तीलाल उम्र करीब 62 वर्ष, 02. राजेश पुत्र राममिलन उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण गिरधरपुरवा दा0 सेमरी घटही थाना कोतवाली मूर्तिहा जनपद बहराइच को दिनांक 04.09.2024 समय करीब 08.30 बजे पचासा तिराहे से किया गया गिरफ्तार ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
वादिनी मुकदमा जगरानी पत्नी सियाराम निवासी गिरधरपुरवा दा0 सेमरी घटही थाना कोतवाली मूर्तिहा जनपद बहराइच द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी भाभी (मृतका) रामबिट्टी पत्नी स्वर्गीय प्यारेलाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी उपरोक्त की दिनांक 27/08/2024 को शाम करीब 05:00 से 06:00 बजे अज्ञात लोगों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गयी है, मृतका का खून से लथपथ शव उनके घर के बरामदे में पड़ा है ।

इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 253/2024 धारा 103 (1) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मृतका रामबिट्टी के शव को कब्जा पुलिस में लेकर फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन के उपरान्त पंचायतनामा की कार्यवाही की गई व मृतका के शव को P.M. हेतु पोस्टमार्टम गृह बहराइच भेजा गया ।

उच्चाधिकारीगण द्वारा मौका मुआयना कर उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे ।

पूछताछ का विवरणः-

विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि मृतका रामबिट्टी के पति प्यारेलाल जो डाक विभाग मे नौकरी करते थे, उनकी पहली पत्नी चन्द्रावती व दूसरी पत्नी रामबिट्टी थी तथा दोनो पत्नियों से कोई सन्तान नहीं थी । प्यारेलाल की मृत्यु करीब 11-12 वर्ष पूर्व हो चुकी है तथा पहली पत्नी चन्द्रावती की मृत्यु भी करीब 01 वर्ष पूर्व हो चुकी है ।

प्यारेलाल की मृत्यु के बाद करीब 10-11 वर्षों से अभियुक्त राममिलन का मृतका रामबिट्टी से प्रेम सम्बन्ध था तथा मृतका रामबिट्टी ने अभियुक्त राममिलन से वादा किया था की उसकी जो भी चल अचल सम्पत्ति है उसकी देखभाल अभियुक्त राममिलन करेगा, परन्तु पिछले करीब 07-08 माह से मृतका रामबिट्टी का रामसूरत पुत्र रामविलास निवासी ग्राम सीताराम पुरवा दा0 लालबोझा थाना कोतवाली मूर्तिहा जनपद बहराइच से नजदीकियां बढ़ गयी थीं

और दोनों जून 2024 मे मोटे बाबा मन्दिर बिछिया में शादी कर लिये थे और कुछ दिनो बाद कोर्ट मैरिज भी करने वाले थे जिस कारण से मृतका रामबिट्टी, अभियुक्त राममिलन से दूरी बनाने लगी थी और अभियुक्त राममिलन भी मृतका रामबिट्टी को रामसूरत से शादी न करने का दबाव बनाने लगा था लेकिन मृतका रामबिट्टी मानने को तैयार नहीं थी ।

प्रेम-प्रसंग व सम्पत्ति के हाथ से निकलने के भय से अभियुक्त राममिलन पुत्र पुत्तीलाल निवासी गिऱधरपुरवा दा0 सेमरी घटही थाना कोतवाली मूर्तिहा जनपद बहराइच द्वारा अपने पुत्र राजेश की मदद से रामबिट्टी की दिनांक 27.08.2024 को सुबह करीब 10:00 बजे मृतका के घर पर जाकर अभियुक्त राममिलन द्वारा मृतका का मुँह दबाकर जमीन पर गिरा दिया गया और अभियुक्त राजेश द्वारा खुरपा से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गयी ।

अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल खुरपा को सेमरी घटही पुल के पास झाड़ी से बरामद किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *