जमशेदपुर। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 15 सितंबर को प्रस्तावित जमशेदपुर दौरा एवं उस दौरान टाटा से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन को; उनके द्वारा शुभारंभ के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु टाटानगर स्टेशन पर सांसद बिद्युत बरण महतो, द. पू. रेलवे के महाप्रबंधक ए के मिश्रा, डीआरएम चक्रधरपुर अरुण जे राठौर, वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल, डी डी सी मनीष कुमार, एस डी ओ पारुल सिंह के बीच बातचीत हुई।
इसमें कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम को सफल और व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया। बताते चलें कि प्रधानमंत्री उस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन से नये वंदेभारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। तीन वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत होगी; इसके तहत टाटा पटना, टाटा बरहमपुर (ओडिशा) और देवघर बनारस वंदेभारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखायेंगे।
वहीं दूसरी तरफ जनता की मांग है कि ट्रेन, लौह पथ गामिनी व रेलगाड़ी को आजादी के बाद से; इसमें कई प्रकार के मोडिफिकेशन किए गए हैं, नए-नए ट्रेन पटरीयो पर उतारे गए हैं व ट्रेनों की गति बढ़ाई गई हैं परंतु आम नागरिकों के लिए सामान्य कोचों की संख्या नहीं बढ़ाई जाने पर जनता में खुशी का माहौल नहीं है। भारत की जनता माननीय प्रधानमंत्री से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि ट्रेनों में सामान्य कोचो की संख्या बढ़ाई जाए।