विद्युत के वादों को अधिक से अधिक मामलो के निस्तारण के लिए अपर जिला जज प्रथम रमेश दूबे के साथ हुई बैठक
संतकबीरनगर ।जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह तथा अपर जिला जज प्रथम रमेश दूबे के साथ बैठक आहुत हुई। बैठक में दोनों न्यायिक अधिकारियों ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 सितम्बर 2024 में ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण की कार्ययोजना पर चर्चा किया।
वर्तमान में बिजली के मामले अपर जिला जज प्रथम की कोर्ट में लंबित हैं। प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सभी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 सितम्बर 2024 की तैयारियाँ जोरों पर है। न्यायिक अधिकारी रमेश दूबे ने बताया कि सभी चिन्हित मामलों में पक्षकारों को नोटिस तामिला करवाई जा रही है। उक्त लोक अदालत में बिजली से संबंधित लंबित वाद का निपटारा भी सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा।