भूमाफियाओं ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने इसे नामांकित से लेते हुए अंतिम कार्यवाई की मांग की।

संवाददाता
कोडरमा: दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता महादेव कुमार दास पिता गणेश दास उम्र 26 वर्ष ग्राम नवादा थाना नवलशाही अंचल डोमचांच जिला कोडरमा पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उनपर जानलेवा हमला किया।उनके द्वारा व्हाट्सएप्प ग्रुप में गैर मजरुआ जमीन के संबंध में खबर चलाने को लेकर नवादा रेलवे पूल के पास फोटो और विडियो बना रहे थे।

इसी दौरान भू-माफिया अजित यादव पिता जगदीश यादव उम्र लगभग 32 वर्ष,बलराम यादव पिता देवकी यादव उम्र 21 वर्ष,बिरेन्द्र साव पिता सहदेव साव उम्र 21 वर्ष,रोनक यादव पिता किसुन यादव उम्र 21 वर्ष,राजेश यादव पिता सरयू यादव उम्र 30 वर्ष, सुनिल यादव पिता प्रकाश यादव उम्र 22 वर्ष,संदिप यादव पिता होरिल यादव उम्र वर्ष सभी ग्राम नवादा का निवासी है।

ये सभी लोग पत्रकार महादेव दास को जान से मारने के नियत से धेर कर लात-घुसा लाठी डंडा से मारने लगे।जिससे उनके मुँह से खुन निकल गया। एवं मरते हुए गाली गलौज,महरा,चमार निच जाति बोलते हुए जमीन पर पटक दिया। एवं लत मुक्का से मारने लगा।ओर कहने लगा कि साला तुमको अकेला कही भी देखेगे तो गोली मार देंगे।

तुम हमको पहचानता है मैं अजित यादव हूँ। मेरा आर्मी में नौकरी है। कभी भी तुमको गोली मार देगे।और राजेश यादव पिता सरयू यादव कहता है कि मेरा पिता का पुलिस में नौकरी है मैं भी कभी भी पिता के बंदुक से गोली मार देगें। जिससे मैं डर गया हूँ।महादेव दास ने नावलशाही थाना में आवेदन देकर अपनी जान की रक्षा ककी गुहार लगाते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाई करने की मांग की है।वहीं पत्रकार संगठन झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने उक्त घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्यवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *