पुलिस नें जांच पड़ताल कर शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
अलीगंज।थाना अलीगंज क्षेत्र में आर्थिक तंगी के चलते अधेड़ ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज के मैनपुरी रोड स्थित चमन नगरिया निवासी 50 वर्षीय सुरेंद्र पाल पुत्र जसपाल सिंह सुबह करीब 8:00 बजे अपने घर से खाना खाकर घास काटने की कहकर निकला था। आर्थिक परेशानियों के चलते अकबरपुर कोट गौशाला के सामने जंगल में स्थित नीम के पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।
वहां से गुजरते स्थानीय लोगों ने देखा तो पारिवारिजन व पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को नीम के पेड़ से नीचे उतरवाया। वहीं कोतवाली प्रभारी अमित कुमार नें शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भिजवा दिया। पारिवारीजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि घर में उसकी पत्नी बीमार थी।
आर्थिक तंगी से परेशान होने के चलते परिवार का भरण पोषण हेतु साधन नहीं जुटा पा रहा था इस कारण उसनें फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश