थाना फखरपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण, 02 शातिर चोर गिरफ्तार, माल बरामद ।

बहराइच
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक फखरपुर अभिनव प्रताप सिंह द्वारा पुलिस टीम गठित कर कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0स0- 290/2024 धारा 331(4), 305, 317(2) BNS व मु0अ0स0- 337/2024 धारा 331(4), 305, 317(2) BNS थाना फखरपुर, जनपद बहराइच से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 01. जसीम पुत्र सिराज अहमद उम्र 21 वर्ष निवासी अलहियापुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच 02. मागेलाल उर्फ परियाद पुत्र साबिर निवासी अलहियापुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2550 रूपया नगद, 01 जोड़ी पायल सफेद घातु की, एक अदद रेडमी मोबाइल बरामद किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 25.07.2024 को वादी मो0 लुकमान पुत्र मो0 अशफाक निवासी बाजार पुरवा नौगोइयाँ थाना कैसरगंज जनपद बहराइच, हाल पता अखनापुर फिलिंग स्टेशन अखनापुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच द्वारा सूचना दिया गया कि दो अज्ञात चोर द्वारा वादी के फिलिंग स्टेशन अखनापुर में कमरे में रखी आलमारी का ताला खोलकर साढे तीन लाख रूपया व कमरे के अन्दर रखे तीन अदद मोबाइल चुरा ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना फखरपुर में मु0अ0सं0 290/2024 धारा 331(4)/305 बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकत किया गया व

दिनांक 06.09.2024 को वादी सुरेन्द्र पुत्र हरख निवासी ग्राम प्रधान पुरवा दा0 भकला थाना फखरपुर जनपद बहराइच द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा प्रार्थी के घर में घुस कर 16 हजार रूपया नगद, सोने चाँदी के आभूषण व दो मोबाइल उठा ले जाने तथा उसी रात गाँव के महेन्द्र कुमार s/o ओंकार नाथ के घर में घुस कर चोरों द्वारा 1400 सौ रूपया नगद, दो जोडी पायल चाँदी, दो जोडी विछुवा चाँदी के व ममता देवी w/o जगदीश वर्मा के घर से 5000/- रुपये और सोने व चाँदी के आभूषण एवं रमेश कुमार s/o राम आधार के घर से फूल के बर्तन व 5000 हजार रूपया नगद, एक जोडी बिछुवा चाँदी का, एक जोडी बून्दा सोने का चुरा कर उठा ले जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 337/2024 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह द्वारा लगातार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु कई टीम का गठन किया गया ।

आज दिनांक 12.9.2024 को थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्तगण 01. जसीम पुत्र सिराज अहमद उम्र 21 वर्ष निवासी अलहियापुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच 02. मागेलाल उर्फ परियाद पुत्र साबिर निवासी अलहियापुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2550 रूपया नगद, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु की, एक अदद रेडमी मोबाइल बरामद कर लिया गया व बढोत्तरी धारा 317(2) बी0एन0एस0 में की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *