राज्य के पूर्व CM; झारखंड टाइगर चंपई सोरेन का डिमना चौक में भव्य स्वागत व अभिनंद किया गया।

जमशेदपुर। डिमना चौक में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का आदिवासी परंपरागत संस्कृतिक नृत्य एवं गाने-बाजे के साथ आदिवासी मूलवासी संगठनों ने स्वागत व अभिनंदन किया।श्री सोरेन ने डिमना चौक में स्थित बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, तत्पचात भाजपा नेता बिमल बैठा और एसटी मोर्चा जिला महामंत्री विजय सोय ने हजारों समर्थकों को आगे बढ़ाते हुए एक इतिहासिक काफिला को लेकर जुगसलाई विधानसभा 6 पंचायत नेशनल हाईवे 33 सभा स्थल पहुंचे।उन्होंने सभा में कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा जिस तरह से मेरे हर दौरे पर कार्यकर्ताओं का प्यार मुझे मिल रहा है मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं और निश्चित ही कार्यकर्ताओं के इस लहर में आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में बनेगी और इस जुगसलाई विधानसभा में कमल खिलेगा।इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा झारखंड टाइगर जिंदाबाद, चंपई सोरेन जिन्दाबाद, चंपई सोरेन तुम बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से पूरा नेशनल हाईवे गूंज उठा। उपरोक्त के दौरान पन्नालाल सोरेन, राजा राम मुर्मू, मंगल सोरेन, छूटू सोरेन, गुरुबोदो हेंब्रम, जर्मन सोरेन, प्रदीप बेसरा, बासुदेव मंडल अभिलास चंद्रा, आकाश श्रीवास्तव, जीतू कुमार, मंगल टुडू, सूरज बास्के, शशि सरदार, के साथ साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *