वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, की अपील
अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय पर गौवंश में लंपी रोग नियंत्रण हेतु टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।
राजकीय पशु चिकित्सालय अलीगंज पर गौवंश में लंपी रोग नियंत्रण हेतु टीकाकरण अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पुत्र सूरज सिंह राठौर के द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अलीगंज डॉ रविकांत ने बताया कि ये टीका गौवंश में होने वाले लंपी रोग से बचाएगा यह टीका ब्लॉक अलीगंज के हर ग्राम के सभी गौवंशो में लगाया जाएगा। इसके साथ ही पशुपालकों से अपील की है कि अपने सभी गौवंश में लंपी का टीकाकरण अवश्य कराए जिससे गोवंश में होने वाली बीमारी से समय रहते बचाया जा सके।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश