176 लाभार्थी दिव्यांगजनो को निशुल्क सहायक उपकरण किये प्रदान

693 लाभार्थियों को मिलेंगे सहायक उपकरण-बीएलवर्मा

अलीगंज। विकास खण्ड कार्यालय के परिसर में सामाजिक न्याय और आधिकारिकता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनो के लिये निशुल्क सहायक उपकरण वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे केंद्रीय राज्य मंत्री ने 176 दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण बांटे।

उतर प्रदेश सरकार के उपभोक्त मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने 176 लाभार्थी दिव्यांगजनो को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किये। सहायक उपकरण मिलते ही दिव्यांगजनो के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके उन्होंने सबसे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें वधाई देते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में 75 स्थानों पर केम्प का आयोजन किया जा रहा है। एटा जिले में तीन केम्प लगाए जा रहे है जिसमे 693 सहायक उपकरण वितरित करने का निर्णय लिया गया है।

जिसकी अनुमानित लागत 64 लाख 12 हजार के आसपास है। 18 को निधौली तथा 19 को शीतलपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी के चलते जैथरा में उन्होंने 176 दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण वितरित किये गए।

जिसमे 30 मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल, 21 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 95 ट्राई साइकिल, 116 बैसाखी, 36 वाकिंगस्टीक छड़ी , 4 सुगम्य केन, 10 कान की मशीन, 2 रोटेलर, 2 ब्रेल केन शामिल है इस दौरान पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा, जिला महामंत्री कुमारी आशीष राजपूत, चेयरमेन विवेक कुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अंकुर राजपूत विधायक पुत्र जीतू राठौर, जिला विकास अधिकारी प्रवीन कुमार, उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता, विमल कुमार डिप्टी कलेक्टर, एस के त्रिपाठी महाप्रवन्धक एलिम्को कानपुर मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *