सरकार आपके द्वार के लाभुकों को लाभ मिलते देख विपक्ष का माथा ठनका : मंगल कालिंदी

पूर्वी सिंहभूम जिला के गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड अंतर्गत मध्य गदड़ा पंचायत में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में दिनांक 24 सितंबर 2024 को शामिल हुए क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, BDO सुधा वर्मा एवं CO मनोज कुमार। उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा झारखंड में वर्षों से जो कार्य विपक्ष ना कर सकी; उस कार्य को आज हमारी हेमंत सोरेन की सरकार जनहित में अनेक चौतरफा कार्य कर रही है।

जनहित में चलाए जा रहे; सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभुकों को लाभ मिलते देख विपक्ष का माथा ठनक रहा है। पूर्व में पेंशन के लिए माताएं-बहने, विधवा-वृद्ध जन दर-दर भटकते थे; उसमें कई प्रकार की बाध्यताएं थी परंतु आज हेमंत सोरेन की सरकार ने उन सारी बाध्यताएं को खत्म कर सरल तरीके से यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना व अन्य योजनाओं को लाकर लाभुकों को गदगद कर दिया है।

श्री कालिंदी बोले हमारी सरकार “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” के माध्यम से घर-घर जाकर लाभुकों को लाभ देने व उनके अधिकारों का लाभ सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने अपील किया कि जो भी योग्य लाभुक अभी तक वंचित हैं वे जरूर उपरोक्त योजनाओं से जुड़े। श्री कालिंदी ने अपने वक्तव्य में गोविंदपुर-खासमहल मुख्य सड़क को लेकर बताया कि जल्द ही इस सड़क का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान मध्य गदड़ा पंचायत के मुखिया हेमंत खालको, उप मुखिया संजय चौधरी, बिरजू पत्रो, विश्वजीत भगत, राकेश सिंह, विजय सिंह, सन्नी यादव, अजय सिंह, बघघे सिंह, महेंद्र मुर्मू, पंचायत प्रभारी मनीष टोपनो एवं त्रिलोचन प्रधान, प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन समेत विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!